Fact Check: BJP के राज में गिराई गई मंदिर को कांग्रेस के वक़्त बता कर फैलाई जा रही है गलत खबर
Play • 6 min

राजस्थान के अलवर शहर में पिछले दिनों सराय गोल चक्कर पर सड़क चौड़ी करने के दौरान अतिक्रमण हटाने को लेकर विवाद शुरू हो गया है। इस दौरान रास्ते में आए 300 साल पुराने मंदिर पर भी बुलडोजर चलाया गया। अब इस मामले से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक मंदिर की फोटो वायरल हो रही है। फोटो में देखा जा सकता है कि बुलडोजर से मंदिर को गिराया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि ये फोटो पिछले दिनों राजस्थान में गिराए गए 300 साल पुराने मंदिर की है।

More episodes
Search
Clear search
Close search
Google apps
Main menu