राजस्थान के अलवर शहर में पिछले दिनों सराय गोल चक्कर पर सड़क चौड़ी करने के दौरान अतिक्रमण हटाने को लेकर विवाद शुरू हो गया है। इस दौरान रास्ते में आए 300 साल पुराने मंदिर पर भी बुलडोजर चलाया गया। अब इस मामले से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक मंदिर की फोटो वायरल हो रही है। फोटो में देखा जा सकता है कि बुलडोजर से मंदिर को गिराया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि ये फोटो पिछले दिनों राजस्थान में गिराए गए 300 साल पुराने मंदिर की है।